देवेंद्रनगर एक्सप्रेस-वे निर्माण में गड़बड़ी

देवेंद्रनगर एक्सप्रेस-वे निर्माण में गड़बड़ी

रायपुर। पूर्व मंत्री एवं रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने देवेंद्र नगर एक्सप्रेस-वे गड़बड़ी को लेकर सरकार से एसआईटी गठित कर जांच कराने की मांग की है. शर्मा ने कहा कि देवेंद्र नगर कॉलोनी वासियों की जमीन पर पूर्व सरकार ने गलत तरीके से एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया है. जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि देवेंद्र नगर की 60 फीट की रोड की 1 इंच जगह भी हम नहीं देंगे. हमने समर्थन में पत्र दे दिया है।

धनेंद्र साहू भी जनहित में एक्सप्रेस-वे का हाईकोर्ट में पहले भी विरोध कर चुके हैं. और अभी भी कई विधायक व जनप्रतिनिधियों ने एक्सप्रेस-वे की गड़बडि़यों को उजागर करने में दिनेश शर्मा के नेतृत्व में कालोनीवासियों का समर्थन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी ऑफिसर गड़बडि़यों की लीपापोती में लग गए हैं. पर भौतिक रूप से गलत निर्माण करा दिया गया है. उसकी लीपापोती करने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं.देवेंद्र नगरवासियों को आरडीए के द्वारा रजिस्ट्रर्ड प्लाट के साथ दक्षिण दिशा में 60 फीट की रोड दी गई है, जो कि सरकार की प्लानिंग के अनुसार सही और उचित है. शहर के विकास के साथ कालोनी के रोड का चौड़ीकरण होता है, कभी कम नहीं किया जाता है.

00 विधायक ने की एसआईटी गठित कर जांच कराने की मांग

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.