समझ नहीं आता कांग्रेस ने सरकार चलाई या मिशेल मामा का दरबार चलाया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

समझ नहीं आता कांग्रेस ने सरकार चलाई या मिशेल मामा का दरबार चलाया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

भुवनेश्वर। ओडिशा के बारीपदा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि हम विपक्ष को खटकने लगे हैं। लेकिन, देश के लिए कड़े फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगा।

पीएम मोदी ने कहा- “समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है। मैं आज स्पष्ट कर देना चाहता हूं, देश को बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसी करेगी, देश की जनता करेगी।”

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं। देश की आंखों में धूल झोंकने वालों की नीयत को, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ा करनेवालों की राजनीति को, अपने मनोरंजन के लिए पवित्र संसद को इस्तेमाल करने वालों के बचपन को, देश के सामने उजागर किया।

केन्द्र सरकार महिला की सुरक्षा और सशक्तिकरण से लिए जो प्रयास किया उसका लाभ ओडिशा को भी मिलना चाहिए। राज्य सरकार बेटियों से जुड़ी योजना को लेकर गंभीर नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार देश के हर नागरिक की चिंता करती है। देश के आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक का फ्री में इलाज मिल रहा है। लेकिन, दुर्भाग्या है कि ओडिशा के लाखों परिवार इस लाभ से वंचित है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.