विपक्ष की संख्या कम है,कमजोर नहीं – जोगी
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी नें आज विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा में पलटवार करते दिखाई दिए और कहा कि विपक्ष की संख्या भले ही कम हो लेकिन बोलने में नंबर वन और ताकतवर है। उन्हे कमजोर न आंका जाए।
जोगी ने आज विधानसभा पहुंचते ही कहा कि विधानसभा में शपथ समारोह अच्छा कार्यक्रम रहा। विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत को बनाया गया है, यह बेहद खुशी की बात है। महंत दोनों पक्षों को लेकर चलने वाले व्यक्ति है और लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं, विधानसभा अध्यक्ष बनना ऐसे व्यक्ति के लिए बहुत अच्छी बात है, मेरे और मेरे पार्टी के लोग विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत और विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक को बधाई देते हैं और बेहतर काम करनें की सलाह भी देते हैं।