दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

रायपुर। जल संसाधन विभाग के दैनिक वेतन भोगी वाहन चालकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से कर्मचारी जल संसाधन विभाग के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. कर्मचारी चला रहे वाहनों को भी प्रदर्शन स्थल पर ही रखकर प्रदर्शन कर रहे है. अपनी प्रमुख मांगों को लेकर प्रमुख अभियंता को ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारियों को वेतन नही मिलने से आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. साथ ही 3 दिन में मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश भर के शासकीय अधिकारियों के वाहन चालक राजधानी में आकर प्रदर्शन करने की बात कहीं है.

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष इदरीस खान ने बताया कि विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों द्वारा उपयोग की जा रही शासकीय वाहनों का चालन कर रहे वाहन चालकों को कार्य में उपस्थित रहने एवं कार्य संपादन के उपरांत भी उन्हें उनकों अधिकारियों द्वारा मासिक उपस्थिति प्रतिवेदन नहीं दिया जा रहा है. जिससे वाहन चालको का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है और उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.