क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार संभागायुक्त कार्यालय में सुनवाई 11 को

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार संभागायुक्त कार्यालय में सुनवाई 11 को

रायपुर। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार रायपुर संभाग के सचिव ने सर्व संबंधितों को सूचित करते हुए बताया है कि बस संचालकरण द्वारा नवीन मंजिली गाड़ी अनज्ञापत्र, स्वीकृत अनुज्ञापत्र में संशोधित समयचक्र, समयचक्र परिवर्तन, प्रतिहस्ताक्षर, मार्ग वृद्धि, सेवा में परिवर्तन एवं अनुज्ञापत्र का अंतरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। उक्त आवेदन की सुनवाई हेतु प्रकाशन 27 सितंबर को कार्यालय के सूचना पटल पर कर दावा-आपत्ति बुलाकर जवाब भी प्रस्तुत किया जा चुका है। उक्त आवेदन पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के समक्ष आगामी 11 जनवरी को संभागायुक्त कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे की जाएगी। सुनवाई तिथि को अतिरिक्त आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। कार्यवाही एजेण्डा की प्रति कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं तथा वेबसाइट सीजीटीआरएएनएसपीओआरटी डॉट ओआरजी में जाकर एजेण्डा की प्रति डाउनलोड की जा सकती है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.