मधुमेह का नि-शुल्क परीक्षण एवं उपचार 6 को
रायपुर। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन एवं गुरुव्दारा महावीर नगर द्वारा रविवार, 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मधुमेह की जांच और उसके उपचार हेतु एक नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का संचालन डॉ. कल्याण सेन गुप्ता और डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा करेंगे।
एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. भामरा ने बताया कि मधुमेह की जांच एवं निदान शिविर में कोई भी व्यक्ति आ कर मधुमेह के संबंध में अपना रक्त का परीक्षण करा सकता है। रक्त परीक्षण में डायबिटीज पाए जाने पर उपचार के बारे में डॉक्टरों व्दारा नि:शुल्क सलाह दी जाएगी । जिन लोगों को पहले से मधुमेह यानी डायबिटीज है वह अपने पहले की जांच रिपोर्ट साथ लेकर आना होगा।