डाक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को दी शुभकामनाएं
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत रत्न डॉ. विधानचंद्र राय की स्मृति में मनाएं जाने वाले ’डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर देश और प्रदेश के सभी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर देश, काल और परिस्थितियों में चिकित्सा और चिकित्सकों का विशेष महत्व रहा है और समाज में उन्हें हमेशा प्रतिष्ठित स्थान और सम्मान दिया गया है। उन्होंने आशय व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भी हमारे चिकित्सक देश और राज्य के नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य, पोषण और सुदीर्घ स्वस्थ जीवन को बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करते रहेंगे।