डीएवी का नाम हटने की खबर पर पुलिस स्कूल में पालकों का हंगामा

डीएवी का नाम हटने की खबर पर पुलिस स्कूल में पालकों का हंगामा

रायपुर। बैरनबाजार स्थित पुलिस स्कूल में गुरुवार को दर्जनों पालक अपने बच्चों की टीसी और फीस वापस लेने पहुंचे। और जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि दिल्ली की नामी शिक्षण संस्था डीएवी के साथ एमओयू की खबर पर उन सभी ने दूसरे स्कूलों से निकालकर यहां अपने बच्चों का एडमिशन कराया था। अब डीएवी स्कूल का नाम हटने की खबर मिल रही है, जिस पर वे सभी अपने बच्चों की टीसी, फीस वापस लेना चाहते हैं, पर यह सब कुछ उन्हें नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें अपने बच्चों का दूसरे स्कूलों में एडमिशन कराना मुश्किल हो गया है।

गौरतलब है कि पुलिस विभाग की ओर से बैरनबाजार में एक स्कूल भवन बनवाकर वहां पुलिस स्कूल शुरू कराया गया। वहां अंग्रेजी माध्यम में 8 वीं तक पढ़ाई होगी और पुलिस विभाग में कार्यरत पढ़े-लिखे जवान वहां शिक्षक होंगे। डीएवी संस्था का नाम जुडऩे से वहां की पढ़ाई और बेहतर हो सकती है। यह सब देखकर सैकड़ों पालकों ने दूसरे स्कूलों से हटाकर अपने बच्चों का एडमिशन पुलिस स्कूल में कराया। अब उनके बीच यह चर्चा है कि डीएवी संस्था ने 30 लाख फंड न मिलने से अपना हाथ वापस खींच लिया है। ऐसे में चिंतित पालक अब वहां टीसी, फीस वापस लेकर अपने पुरानी संस्था में एडमिशन कराना चाहते हैं।

इधर डीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि डीएवी स्कूल प्रबंधन से चर्चा चल रही है। अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। प्रयास है कि डीएवी स्कूल प्रबंधन का साथ मिले। 8वीं तक संचालित स्कूल में फिलहाल करीब साढ़े 3 सौ बच्चों का एडमिशन हुआ है। पालकों अब इस मूड में हैं कि यहां नहीं पढ़ाना है, तो अलग बात है। बाकी उनका प्रयास जारी है और स्कूल का बेहतर ढंग से संचालन किया जाएगा। बाकी शासन-प्रशासन को जो दिशा-निर्देश होगा, उसके हिसाब से काम होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.