मुख्यमंत्री ने पलारी की मेधावी छात्रा कुमारी चमनभारती को राष्ट्रीय अम्बेडकर पुरस्कार मिलने पर दी बधाई
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड पलारी निवासी मेधावी छात्रा कुमारी चमनभारतीय बंजारे को प्रतिष्ठित डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत गठित डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिवर्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के मेधावी छात्राओं को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। सुश्री चमनभारती ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में इस साल 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने सुहेला के शांतिदेवी हायर सेकेण्डरी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की है। भविष्य में वे डॉक्टर बनना चाहती हैं।