ई-साक्षरता ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन सम्पन्न

ई-साक्षरता ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन सम्पन्न

रायपुर। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में संचालित मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक ई-साक्षरता के तहत सोमवार को जिला पंचायत रायपुर के एमआईएस सेंटर में ई- साक्षरता केंद्र बिरगांव के 25 शिक्षार्थियों का ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन संपन्न हुआ। परीक्षा का आयोजन चिप्स के द्वारा आयोजित किया गया ।

डॉ. गौरव कुमार सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला लोक शिक्षा समिति ने ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन का अवलोकन कर शिक्षार्थियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी हरिकृष्ण जोशी, जि़ला परियोजना अधिकारी पीआर चंद्राकर, सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा, ई-साक्षरता केंद्र प्रभारी लोकेश कुमार वर्मा, जिला समन्वयक डॉ कामिनी बावनकर, ताराचंद जायसवाल, मंजुला वर्मा, ई-एडुकेटर खेमनलाल चक्रधारी आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.