बिलासपुर में नयो एसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रभार संभाला
बिलासपुर। नये पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार सुबह अभिषेक मीणा से जिले का प्रभार संभाल लिया। पुलिस अधीक्षक का स्थानानंतिरत मीणा ने कार्यालय पहुंचने पर गुलदस्ते से स्वागत किया। इस मौके पर जिले के सभी एडिशनल एसपी, एएसपी व शहर के विभिन्न थानों के प्रभारी उपस्थित थे। अग्रवाल ने मातहतों से परिचय प्राप्त किया और बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा की।
एसपी अग्रवाल ने पुलिस मुख्यालय के ए डीजी पद से स्थानांतरित होकर यह पद संभाला है, जबकि मीणा को सीटीजे डब्ल्यू कॉलेज कांकेर का प्रभार सौंपा गया है। मीणा का कार्यकाल यहां सिर्फ पांच महीने रहा। विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें बिलासपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। अग्रवाल रविवार की शाम बिलासपुर पहुंच गये थे। उनके सामने बिलासपुर में लगातार हो रही चोरियां, हत्याएं तथा ऑनलाइन ठगी से निपटने की चुनौती है।