सेल्स टैक्स चोरी, पांच साल से फरार आरोपी पकड़ाया
रायपुर। करीब 10 लाख की सेल्स टैक्स चोरी मामले में 5 साल से फरार दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी का संचालक गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बोगस बिल जारी कर सेल्स टैक्स चोरी की थी। वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से सिविल लाइन पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश में लगी थी।
पुलिस के मुताबिक खास पटना हाजीपुर का शंकर चौहान यहां श्रीनगर खमतराई में रहकर महादेव घाट रायपुरा में मे. दुर्गा टे्रडिंग कंपनी संचालित कर रहा था। वाणिज्यिक कर विभाग की जांच में वहां 9 लाख 91 हजार की टैक्स चोरी पकड़ी गई। विभाग के अफसर गोविंद अग्रवाल ने धोखाधड़ी का मामला सिविल लाइन पुलिस में दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस कंपनी संचालक की तलाश में लगी रही। बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर आज फरार संचालक की घेराबंदी की गई। इस दौरान वह यहां पकड़ लिया गया। पुलिस पूछताछ में उसने बोगस बिल बनाकर टैक्स चोरी करना कबूल कर लिया है। पुलिस उससे बारीकी से पूछताछ में लगी है।