8 क्विंटल गांजा बरामद
कोरिया। कोरिया चौकी के गेल्हापानी 9 नंबर डोमनहिल मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रक में मादक पदार्थ गांजा होने की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उइके,चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे, चौकी प्रभारी के. एस. पैकरा द्वारा कार्यवाही करते हुए ट्रक क्रमांक एपी 07 वॉय 4347 से आम की बोरियो के नीचे छुपाकर रखे बरामद किया। जप्त किये गए गांजे की मंत्र लगभग 8 क्विंटल है और जापतगंजे की कीमत 56 लाख बताया गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड के आधार पर ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ धारा 20 (बी) एन डी पी एस के तहत मामला दर्ज कर ट्रक और गांजे को जप्त कर लिया है।