दो बसों में आमने-सामने भिडंत,महिला यात्री की मौत

दो बसों में आमने-सामने भिडंत,महिला यात्री की मौत

अंबिकापुर। अंबिकापुर से गढ़वा की ओर जा रही तथा रामानुजगंज की ओर से आ रही 2 यात्री बसों में मंगलवार की दोपहर आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में केबिन में बैठी महिला यात्री की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया, वहीं कई घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची संजीवनी की मदद से घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।करीब 3 बजे अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच पर स्थित दलधोवा घाट के पास बस पहुंची ही थी कि रामानुजगंज की ओर से आ रही शिवम बस से उसकी आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बदन बस के केबिन में बैठी महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक घायल हो गए।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.