इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र कचना में प्रवेश हेतु आनलाईन नामांकन अगले माह
जांजगीर-चंापा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय (इग्नू )में प्रवेश हेतु आगामी माह जुलाई से आनलाईन नामांकन प्रारंभ हो रहा है। सर्टिफिकेट कोर्स, स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आनलाईन नामांकन 15 जुलाई तक एवं डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक आनलाईन नामांकन किये जा सकते हैं। आनलाईन नामांकन वेबसाइट पर किया जा सकता है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय निदेशिका डॉ. एच संगीता माझी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि इग्नू विश्व का सबसे बड़ा केन्द्रीय विश्व विद्यालय है। जो मुक्त शिक्षण प्रणाली के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए कार्य करती है। यह अपने क्षेत्रीय केन्द्रों एवं अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से अपने कार्यक्रम द्वारा उत्कृष्ट उच्च शिक्षा प्रदान करती है। इग्नू का रायपुर क्षेत्रीय केन्द्र का कार्यालय रायपुर स्थित कचना में स्थित है। जो उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रूप से कार्य करता है।