जनदर्शन : लोगो ने कलेक्टर से मुलाकात कर दिए आवेदन

जनदर्शन : लोगो ने कलेक्टर से मुलाकात कर दिए आवेदन

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनर्दान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलकाता की। कलेक्टर ने सभी आवेदको से चर्चा कर प्राप्त आवेदनो पर कार्यवाही के लिए संबधित विभाग के अधिकारियों को अग्रेषित किया। जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत और एडीएम श्रीमती लीना कोसम ने भी लोगो की समस्याएं सुनी व नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित आधिकारियों को निर्देश दिए।

जनदर्शन में डभरा कोटेतरा के ग्रामीणों ने ंमाईनर नहर के लिए भू-अर्जन के लिए ग्रामीण सहमति देते हुए शासन के निर्देशानुसार उचित प्रतिकार दिलाने का आग्रह किया। इसी प्रकार दीव्यांग श्री घनश्याम सराफ ने बैटरी चलित तिपहिया वाहन दिलाने के लिए आवेदन दिया। पटवारी के खिलाफ एक शिकायत में चांपा के पटवारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। पटवारी को कोर्ट में उपस्थित करवाकर जवाब प्रस्तुत करवाने के निर्देश भी दिए हैं। ग्राम बंजारी मालखरौदा के श्री गेंदलाल चैहान ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा ऋण दिलाने का आग्रह किया। कलेक्टर आज प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही उपरांत संबंधित आवेदक को सूचीत करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.