अल्पकालीन ऋण माफी योजना: रामकृत के लिए साबित हुआ वरदान

अल्पकालीन ऋण माफी योजना: रामकृत के लिए साबित हुआ वरदान

जांजगीर-चांपा। राज्य सरकार के अल्पकलीन ऋण माफी योजना जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम कचंदा के कृषण श्री रामकृत के लिए वरदान साबित हुआ है। श्री रामकृत अपने 1.55 कृषि भूमि में कृषि कार्य के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नवागढ़ से मात्र 16 हजार रूपये का अल्पकालीन ऋण लिया था। कारणवश वह बैंक का ऋण राशि चुका नहीं पाया था। जिसके फलस्वरूप बैंक उन्हें दोबारा ऋण राशि उपलब्ध नहीं करा रहा था। जिसके परिणाम स्वरूप उसके खेती-किसानी का कार्य गिरता जा रहा था। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रहा था। ऐसे समय में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अल्पकालीन ऋण माफी योजना लागू कर श्री रामकृत जैसे अनेक किसानों के चेहरों में नई मुस्कान ला दी है। श्रीरामकृत ने बताया कि उसकी चार बेटियां है। दो बेटियों की शादी हो गई है। दो बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है। राशि के आभाव में उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई महसूस हो रही थी। अब ऋण माफी योजना के तहत कर्ज माफ होने से वह अपनी बेटियों के लिए उच्च शिक्षा हेतु अच्छी व्यवस्था कर सकेगा। उन्होंने बताया कि अल्पकालीन ऋण माफी योजना उन जैसे गरीब कृषक परिवारो के लिए वरदान साबित हुआ है। उन्होंने अल्पकालीनऋण माफी योजना के लागू होने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.