नशा के लत ने बना दिया चोर

नशा के लत ने बना दिया चोर

रायपुर। गुढिय़ारी के अलग-अलग जगहों पर चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। वह नशा व अन्य शौक पूरा दुकानों व अन्य जगहों पर चोरी करता था। पुलिस ने उससे 25 सौ रुपये नगदी के साथ दो मोबाइल, एटीएम, आधार व पैन कार्ड जब्त की है, पूछताछ जारी है।

पुलिस के मुताबिक रामनगर गुढिय़ारी का दादू उर्फ गोविंद सिन्हा (21) पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। 17 अप्रैल को बीटेक की पढ़ाई करने वाले धरसीवां के मयंक वर्मा अपने दोस्त की बारात में गोकुल नगर आया था। उसके साथ उसके दोस्त पीकू वर्मा, शुभम पुरी गोस्वामी भी था। बारात में शामिल होने के बाद वे तीनों रात करीब 8 बजे वहीं पर अपनी गाड़ी खड़ी कर टहल रहे थे, तभी भीड़ में छात्र की जेब से उसका कीमती मोबाइल पार हो गया।

दूसरी रिपोर्ट गुढय़ारी के संदीप जंघेल ने दर्ज करायी थी। किराना दुकान चलाने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि 26 मई की रात में वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन की सुबह दुकान का ताला टूटा हुआ पाया गया। वहीं गल्ले से पांच-छह हजार नगदी गायब मिले। इसके अलावा वहां से एसबीआई के 2 एटीएम, पेन कार्ड, बिग बाजार कार्ड, पेट्रोल भराने का कार्ड, आधार कार्ड, एक पुराना काला रंग इस्तेमाली सेमसंग की पेड मोबाइल समेत और कई सामान गायब रहे।

एसएसपी के निर्देश पर गुढिय़ारी पुलिस की एक विशेष टीम ने चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर कड़ाई से जांच शुरू की, तभी यह आरोपी युवक मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। पहले तो वह चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता से इंकार करता रहा। साक्ष्य दिखाने पर उसने अपना अपराध मान लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह नशा व अन्य शौक पूरा करने चोरी करता था। पुलिस का कहना है कि अलग-अलग चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपी से पूछताछ चल रही है। वहीं उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.