तीन सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड ने आज जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कीं। समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर पालिका अकलतरा, जांजगीर और बलौदा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी की बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, सहायक कलेक्टर एवं चांपा अनुभाग के अनुुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राहुल देव, अपर कलेक्टर द्वय श्री डी.के. सिंह एवं श्री ए.के. घृतलहरे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।