आग में घर हो गया खाक,समाज के लोग बने मददगार
तिल्दा-नेवरा। अल्दा निवासी एक किसान के घर में आगजनी से सब कुछ जलकर राख हो गया। घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मदद का हाथ बढ़ाकर 40 हजार की सहायता की, पर अभी तक सरकारी सहायता नहीं मिली है।
पीडि़त परिवार के मुखिया जगत राम वर्मा ने बताया कि जमीन के ऋ ण पुस्तिका, बैंक पास बुक, आधार कार्ड अन्य सरकारी कागजात आगजनी से जल गए थे, उसे शासन की ओर से बना कर दे दिया है। आगजनी से हुई क्षति का सर्वे पटवारी द्वारा कर लिया गया है, लेकिन अभी तक कोई सरकारी आर्थिक मदद नहीं मिली है।