चिटफंड के निवेशक परेशान,5 को मनाएंगे आग्रह दिवस
रायपुर। एक सरकार गई और दूसरी आ गई लेकिन करोड़ो रुपए लूटा चुके राज्य के चिटफंड निवेशक वहीं के वहीं खड़े हैं। हां इतना जरूर है कि वर्तमान सरकार की ओर से कुछ प्रयास शुरू किए गए हैं। हजारों निवेशक अब 5 जून को प्रदेशव्यापी अनुरोध दिवस मनाएंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री से मिलकर फर्जी चिटफंड कंपनियों में जमा पूंजी को जल्द वापस दिलाने की मांग करेंगे।
प्रदेश के सैकड़ों निवेशक-अभिकर्ता बैठकर कर एकत्रित हुए थे। छग नागरिक अधिकार समिति के महासचिव शुभम साहू व पदाधिकारियों का कहना है कि वे सभी पिछले छह-सात वर्षो से प्रदेश में फर्जी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ आंदोलनरत् हैं।उन्होंने सरकार से मांग की है कि फर्जी चिटफंड कंपनियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। वहीं सभी फरार संचालकों को गिरफ्तार कर उनकी चल-अचल संपत्ति को राजसात की जाए। इतना ही नहीं, कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल करते हुए उन्हें भुगतान शुरू किया जाए। उन्होंने कहा है कि लगातार मांग और तमाम दावों के बावजूद निवेशकों का भुगतान शुरू नहीं होने से संशय की स्थिति बनने लगी है।