कपड़ा दूकान का सेल्समैन तीन लाख लेकर फरार
रायपुर। पंडरी कपड़ा मार्केट की एक दूकान का सेल्समैन कलेक्शन का तीन लाख रूपए लेकर फरार हो गया। कपड़ा कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक टाटीबंध (आमानाका) का एक युवक नीरज बोहरा पिछले करीब डेढ़-दो महीने से पंडरी कपड़ा मार्केट स्थित फैशन फैब्रिक्स में सेल्समैन का काम करता था। उसे दूकानदार ने रायपुर एवं आसपास के शहरों में कलेक्शन की जिम्मेदारी दी थी। पिछले दिनों उसे कलेक्शन लेने भिलाई भेजा गया था। वहां अलग-अलग कारोबारियों से तीन लाख रूपए लेकर वापस रायपुर पहुंचा, लेकिन उसने यह राशि दूकान में जमा नहीं की। दूकान संचालक अरूण अग्रवाल व उसके कर्मियों ने सेल्समैन से संपर्क करने और कलेक्शन जमा कराने का प्रयास किया, पर युवक का कहीं पता नहीं चल पाया। आखिर में मामले की शिकायत देवेन्द्र नगर पुलिस में की। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ में लगी है। पुलिस का कहना है कि भिलाई व आसपास जगहों से आरोपी ने तीन लाख कलेक्शन एकजुट किया था। इसके बाद से वह फरार है। पुलिस उसके रिश्तेदारों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।