निकाय चुनाव में पटेल समाज की रहेगी दावेदारी

निकाय चुनाव में पटेल समाज की रहेगी दावेदारी

रायपुर। पटेल समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई. बैठक में समाजिक विकास, शिक्षा को लेकर मार्गदर्शन के साथ समाज कमजोर वर्ग के लोगों की मदद और विकास को लेकर चर्चा हुई.

पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की के लिए एकजुट होना जरूरी है। संगठन में ही शक्ति है. संगठित रहकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के आर्थिक, सामाजिक, राजनितिक दृष्टि से पिछड़े हुए लोंगों के उत्थान के लिए संगठित होकर समाज के हित के लिए आगे आना होगा.राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए पवन पटेल अध्यक्ष राजनीति प्रकोष्ठ ने युवाओं महिलाओं को प्रोत्साहित किया आने वाले दिनों मे नगरपालिका निगम, पंचायत ,जनपद,जिला पंचायत में चुनाव है उसमें समाज के लोगों को जिताएं समाज को सक्षम बनाए.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.