लिपिक को एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथो पकड़ा
सूरजपुर। एसीबी ने घूस लेते शिक्षा विभाग के लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है. लिपिक का नाम एम. बेक बताया गया है। लिपिक रामानुज नगर बीईओ कार्यालय में पदस्थ है। आरोपी लिपिक किसी काम के एवज में रिश्वत ले रहा था. हालाँकि लिपिक ने कितने रुपए की रिश्वत ली है, इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है.एसीबी इस मामले में आरोपी लिपिक से विस्तृत पूछताछ कर रही है.
