कोल बिक्री के नाम पर 14 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार
रायपुर। कोल बिक्री करने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपी तेलंगाना के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 420,34 के दहत कार्रवाई की है।
गुढिय़ारी निवासी प्रांजल डागा गोगांव स्थित वयाम प्लास्टर इंडस्ट्रीज में प्लास्टर ऑफ पेरिस का निर्माण व लोहा सिमेंट, कोल की खरीदी बिक्री का काम करता है। उसने कोल खरीदी के लिए हैदराबाद के मंजीरा मैजेस्टिक कामर्शियल कंपनी से संपर्क किया था। कंपनी के डायरेक्टर नायक नानावट ने साउथ अफ्रिका से कोल गोगांव भेजने का आश्वासन देकर उससे रकम ले लिए। काफी दिनों के बाद रकम देने के बावजूद आरोपी सामान न देकर टाल मटोल करते रहे। इसके बाद प्रार्थी प्रांजल डागा ने इसकी शिकायत सिविल लाईन पुलिस से की थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में भूपाल उर्फ नायक नानावट और वेंकट रमन्ना बण्डी शामिल हैं। दोनों तेलंगाना के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने प्रार्थी से 14 लाख 45 हजार की ठगी की बात स्वीकार ली है। साथ ही बताया कि प्रार्थी के अलावा देश भर में अन्य लोगो को भी इसी तरह ठगी का शिकार बना चुका है।