पहला मौका होगा जब विधानसभा अध्यक्ष अकेले लेंगे शपथ
रायपुर। कांग्रेस के डा.चरणदास महंत का विधानसभा अध्यक्ष बन चुके हैं। लेकिन अब तक भाजपा से नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं हो पाया है।संसदीय मंत्री रविंद्र चौबे ने नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने जाने पर चिंता जताई है। उन्होंने भाजपा को सलाह देते हुए कहा है कि जल्द नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करें। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि देश का यह पहला मौका होगा जब अकेले विधानसभा अध्यक्ष शपथ लेंगे। शुक्रवार से पांचवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु होने जा रहा है। सुबह 11 बजे नए अध्यक्ष शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ नए विधायकों को भी शपथ दिलाई जाएगी।