एक लाख का इनामी समेत दो नक्सली गिरफ्तार
दन्तेवाड़ा। नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च ऑपरेशन में दन्तेवाड़ा पुलिस ने बारसूर थानाक्षेत्र के मंगनार इलाके 1 लाख के ईनामी नक्सली सन्नू नेताम (डीकेएमएस अध्यक्ष) सहित सुखधर (जनमिलिशिया सदस्य) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक बारसूर थाना क्षेत्र स्थित मंगनार के जंगलो से पुलिस ने 1लाख के ईनामी नक्सली सहित 2 नक्सलियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नक्सलियों के पास से 4 डिब्बे फटाखे और 1 लाल नक्सली बैनर भी बरामद किये है. इस बैनर में नक्सली संगठन को मजबूत करने की बात लिखी है।