कांग्रेस कर रही मतगणना एजेंटों को प्रशिक्षित
रायपुर। लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिये प्रदेश कांग्रेस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी लोकसभा क्षेत्र में मतगणना अभिकर्ताओं के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों की चक्रवार मतगणना में हर टेबल के लिये अलग अलग मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्तियां की गयी है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा मतगणना की तैयारियों की मानिटरिंग की जा रही है। कंट्रोल रूम के सदस्य 21 मई से मतगणना तक प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों, प्रत्याशियों से निरंतर संपर्क में रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटियों को मतगणना एजेंटों के प्रशिक्षण और मतगणना की तैयारियों को लेकर पार्टी की तरफ से निर्देश दिये गये है। मतगणना के दिन विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कांग्रेस से जुड़े अधिवक्तागण भी प्रदेश कंट्रोल रूम और मतगणना केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस भवन में रायपुर लोकसभा के लिए हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी प्रत्याशी प्रमोद दुबे,सीएम के सलाहकार राजेश तिवारी,रूचिर गर्ग,लोकसभा समन्वयक प्रमोद चौबे,शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।