बीएसपी की चार कन्वेयर गैलरी में आग लगने से भारी नुकसान
भिलाई नगर। बीएसपी में कोक ओवन के कोल प्रिपरेशन प्लांट-2 (सीपीपी-2) की कन्वेयर गैलरी में शुक्रवार को आग लगने से चार कन्वेयर बेल्ट लगभग आधा पूरी तरह जलकर खाक हो गये। इस आगजनी में बेल्ट क्रमांक 166, 167, 168 और 169 क्षतिग्रस्त हुए और कन्वेयर बेल्ट जलने से प्रबंधन को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है हालांकि प्रबंधन ने कन्वेयर बेल्ट में आगजनी से उत्पादन पर कोई असर न पडऩे का दावा किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीपीपी-2 कोक ओवन का कोल स्टाक यार्ड है। यहां से कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से पॉवर प्लांट-1 में बॉयलर कोल और ब्लास्ट फर्नेस-8 में कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) की आपूर्ति की जाती है। कन्वेयर बेल्ट दोनों यूनिट पीपी-1आर ब्लास्ट फर्नेस-8 के बंकर में कोल पहुंचा देता है फिर वहां जरूरत के मुताबिक उपयोग में लेते रहते हैं।
शुक्रवार को रोज की तरह कर्मचारी काम कर रहे थे तभी कन्वेयर बेल्ट से धुआं निकलने लगा। देखते-देखते ही एक के बाद एक चारों बेल्ट 166, 167, 168 और 169 में आग पकड़ ली। विभाग के कर्मचारी सुरक्षित जगह पहुंच गए जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। चंद मिनट के अंदर आठ गाडिय़ां पहुंच गई। आग को पूरी तरह नियंत्रित करने में दमकल जवानों को दो घंटे से भी ज्यादा समय लगा। बताया गया कि नई यूनिट में पानी आपूर्ति के लिए पाइप लाइन का पॉइंट 166, 167, 168 और 169 नहीं है, इसलिए आग बुझाने में देरी हुई। हादसे की सूचना मिलते ही संयंत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके रथ, अधिशासी निदेशक वक्र्स पीके दास, महाप्रबंधक सुरक्षा सुरेंद्र सिंह और कोक ओवन विभाग के उप महाप्रबंधक प्रभारी आई राजन, झग्गर सिंह, बीके महापात्रा सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए थे।