होलीक्रॉस स्कूल की दीवार गिरी
रायपुर। मरम्मत का काम चल रहा कि स्कूल की दीवार गिरने की खबर आ गई। कुछ हिस्सा को बनाया जा चुका है और कुछ पर काम जारी है। बीती रात बैरनबाजार कुंदरापारा स्थित होलीक्रॉस स्कूल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। रात्रि करीब 12 बजे बैरन बाजार कुंद्रापारा से सटे हुए होली क्रॉस स्कूल का एक हिस्सा जिसका मरम्मत का कार्य चल रहा था। जिससे उस बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया । बताया जाता है कि रात के समय समय होने के कारण आवाजाही भी नहीं के बराबर थी।