छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों का ने राजनांदगांव में किया धरना प्रदर्शन
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर भेदभाव का आरोप लगाते फिल्म जगत से जुड़े कलाकार और निर्माता निर्देशकों ने राजनांदगांव शहर के कमल टॉकीज के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने टॉकीज संचालक पर अनुबंध तोड़ने का आरोप लगाया। यह नाराजगी हालिया रिलीज फिल्म महुं कुवारी तहुं कुंवारा को लेकर था। टॉकीज प्रबंधन पर आरोप है कि फिल्म को लगभग 2 सप्ताह चलाने के बाद इसकी जगह दूसरी फिल्म को प्रदर्शित किया जा रहा है। जबकि अनुबंध दो सप्ताह से ज्यादा दिनों का था। इस बीच खबर है कि आज टाकीज संचालक ने फिर से छत्तीसगढ़ी फिल्म लगा दी। पुलिस प्रशासन ने छत्तीसगढ़ी कलाकारों के प्रदर्शन को देखते हुए पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे। वहीं प्रदर्शन को देखते हुए प्रबंधन ने टॉकीज में फिल्म का संचालन बंद रखा था। पुलिस प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंचकर कलाकारों को समझाइश देने की कोशिश की गई लेकिन कलाकार मौके पर ही डटे रहे।