मटर गश्ती में ज़ुम्बा के ज़रिए फिटनेस का दिखाया दम

मटर गश्ती में ज़ुम्बा के ज़रिए फिटनेस का दिखाया दम

रायपुर। कटोरा तालाब उद्यान में रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित हेल्थ व फिटनेस के साप्ताहिक आयोजन मटरगश्ती में रायपुरियन्स ने जुम्बा के ज़रिए अपने फिटनेस का दम दिखाया। एआईएम फिटनेस के प्रशिक्षक भूमिका गोलछा, आसमाँ खान और मोईन खान की ऊर्जा ने रायपुरियन्स को उत्साह से भर दिया। उनके निर्देशन में मटरगश्ती में लोगों ने ज़ुम्बा डांस करते हुए खूब पसीना बहाया। गर्म मौसम के बावजूद लोगों की ऊर्जा और उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आई। रविवार सुबह कटोरा तालाब में आकर हर उम्र के नागरिक ज़ुम्बा में शामिल होते रहे। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों ने कटोरा तालाब में योगाभ्यास और ओपन जिम में कसरत भी कर अपने स्वास्थ्य के प्रति अपनी जागरूकता प्रदर्शित की। दूसरी तरफ बच्चों ने अपने पसंदीदा खेल साँप-सीढ़ी,स्केटिंग का आनंद लिया।

सप्ताह दर सप्ताह रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित योग व फिटनेस के आयोजन मटरगश्ती को नई ऊंचाइयाँ मिल रही हैं। सैकड़ो रायपुरियन्स हर रविवार मटरगश्ती का हिस्सा बन रहे हैं। विभिन्न संस्थानों से जुड़े अलग-अलग फिटनेस ट्रेनर्स हर रविवार मटरगश्ती में शामिल होकर ज़ुम्बा ट्रेनिंग में रायपुरियन्स का मार्गदर्शन करते हैं। इसी कड़ी में इस सप्ताह एआईएम फिटनेस के प्रशिक्षकों ने मटरगश्ती में शिरकत की।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.