मुंबई एयरपोर्ट पर IAF का विमान रनवे में फिसला निकला सीमा से आगे, हादसा टला

मुंबई एयरपोर्ट पर IAF का विमान रनवे में फिसला निकला सीमा से आगे, हादसा टला

मुंबई। मुंबई हवाईअड्डे पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक विमान रनवे की सीमा से आगे निकल गया जिसकी वजह से कुछ समय तक परिचालन बंद रहा। आधिकारिक सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार।

यह घटना रात 11.39 बजे के आस-पास उस समय हुई जब वायुसेना का विमान, एएन-32 छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के मुख्य रनवे से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि विमान बेंगलुरू के पास येलंगा वायुसेना अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, विमान को तकनीकी समस्या के मद्देनजर उड़ान रोकनी पड़ी और यह रनवे की सीमा से यह आगे निकल गया। अधिकारियों ने कहा कि विमान और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। एक रिकवरी टीम मुंबई पहुंच गई है और विमान को जल्द ही क्लीयर कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.