पुलिस और पब्लिक के बीच दूरियां कम करने सार्थक पहल
बलरामपुर। कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं जनता एवं पुलिस के बीच की दूरियों को कम करने उद्देश्य से कुछ दिनों पहले पुलिस मुख्यालय से डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा जारी आदेश के परिपालन में सरगुजा रेंज के आईजी केसी अग्रवाल,बलरामपुर एस पी तिलक राम कोशिमा के निर्देश पर एवं एसडीओपी कुसमी के मार्गदर्शन में मंगलवार को कुसमी थाना के ग्राम जिगनिया में थाना प्रभारी कुसमी नसीम उद्दीन द्वारा ग्राम रक्षा समिति की मीटिंग लेकर उनके कर्तव्यों से अवगत कराया गया।