शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
डोंगरगढ़। खैरागढ़ ब्लॉक के मुढ़ीपार हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका ने स्कूल के प्रिंसिपल आर डी बंजारे पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। शिक्षिका इसकी शिकायत कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य से की थी,जिसके बाद कलेक्टर ने शिक्षा विभाग और आंतरिक शिकायत निवारण समिति की विशाखा कमेटी को जांच के आदेश दिए थे। कलेक्टर के आदेश के बाद विशाखा कमेटी जांच करने स्कूल पहुंची थी, वहां पीडि़ता सहित अन्य शिक्षक व आरोपी प्रिंसिपल से पूछताक्ष हुई है।
