चुनाव कार्य में अनियमितता बरतने पर पंचायत सचिव निलंबित
सूरजपुर। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने लोकसभा चुनाव कार्य में लापरवाही और अनियमितता पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने लोकसभा 2019 के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 प्रेमनगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 64 कमलपुर 1 का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार में मतदान की समय अवधि का गलत लेखन कराया जाना पाया गया था। जिसके कारण मतदातों में भ्रम की स्थिति निर्मित हुई। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सूरजपुर जिले की जनपद पंचायत रामानुज नगर की ग्राम पंचायत कमलपुर के सचिव श्री आशोक साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत रामानुज नगर नियत किया गया हैै। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।