कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 26 छात्राएं चयनित
राजनांदगांव। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उत्कृष्ट विद्यालय अंबागढ़ चौकी के शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इस परिणाम के आधार पर अनुसूचित जनजाति वर्ग की 21, अनुसूचित जाति वर्ग की 3 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग की 2 अर्थात कुल 26 छात्राओं को प्रवेश लेने हेतु पत्र जारी कर दिया गया है। इन छात्राओं को 15 मई तक प्रवेश लेना है। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य ने इस संबंध में बताया है कि कक्षा 5वीं के परिणाम घोषित होने में देरी होने पर बिना अंकसूची एवं टीसी के अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रवेश लेने की कार्रवाई की जा सकती है। चयनित छात्राओं को निर्धारित तिथि 15 मई तक प्रवेश लेना होगा।