नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, पैथोलेब और डेन्टल क्लिनिक संचालकों की हुई बैठक

नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, पैथोलेब और डेन्टल क्लिनिक संचालकों की हुई बैठक

राजनांदगांव। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में निजी नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, पैथोलेब एवं डेंटल क्लिनिक संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बॉयोमेडिकल वेस्ट के मैनेजमेंट के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई।

बैठक में पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एसके दीवान ने बताया कि शासकीय एवं निजी अस्पतालों, लेब और क्लिनिक से निकलने वाले बॉयोमेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निपटान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों और क्लिनिक द्वारा पर्यावरण संरक्षण मंडल के पंजीयन नहीं कराए गए हैं उन्हें पंजीयन की कार्रवाई तत्काल करनी चाहिए। बैठक में प्लूड वेस्ट मैनेजमेंट के दिशा-निर्देशों का पालन करने कहा गया है। प्लूड वेस्ट मैनेजमेंट के तरीके के संबंध में जानकारी दी गई। अस्पताल संचालकों यह भी बताया गया कि 10 बिस्तरों से कम वाले अस्पतालों को 31 दिसम्बर 2019 तक मल-जल शोधन संयंत्र स्थापित करने होंगे। अधिकारियों ने बताया कि जो चिकित्सक क्लिनिक में केवल दवाईयां लिखने (कन्सल्टेंट) का काम करते हैं उन्हें केवल 100 रूपए स्टाम्प पेपर में शपथ पत्र देना होगा कि वे इंजेक्शन लगाने का काम नहीं करते, तो उन्हें पंजीयन कराने की जरूरत नहीं है। शेष ऐसे क्लिनिक जहां इंजेक्शन लगाए जाते हैं वहां के लिए पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। अधिकारियों ने बताया कि बॉयोमेडिकल वेस्ट सबसे ज्यादा खतरनाक होता है, इसका उचित तरीके से प्रबंधन किया जाना चाहिए। बॉयोमेडिकल वेस्ट को उचित तरीके से अलग-अलग करना चाहिए। अस्पतालों में उपयोग होने वाले नुकीली वस्तुओं जैसे नीडल स्टीक आदि को समुचित तरीके से काट कर मैनेजमेंट करना चाहिए।

बैठक में आगामी 30 अप्रैल को शाम 4 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पुराना जिला अस्पताल राजनांदगांव में बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के तहत पंजीयन एवं अन्य संबंधित कार्यों के लिए पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.