ईआरओ और एईआरओ को मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने के निर्देश
जांजगीर-चांपा। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 के संबंध में मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन विगत 26 दिसंबर को किया गया है। सभी मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारियों द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। इसे देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज बनसोड़ ने सभी ईआरओ और एईआरओ को मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने और अभिहित अधिकारी एव ंबीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने प्राप्त दावा-आपत्ति की जानकारी प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।