पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा दो मई को
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा दो मई को पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए जिला मुख्यालय जांजगीर में तीन-तीन परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षाओं के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए 30 अपै्रल को शाम 4 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीईटी की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से दोहपर 12.15 बजे तक होगी। इसी प्रकार पीपीएचटी की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से सायं 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। पीईटी की परीक्षा में 952 और पीपीएचटी की परीक्षा के 876 परीक्षार्थियों के लिए तीन परीक्षा केन्द्रों में बैठक व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने इन परीक्षाओं के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए परिवहन अधिकारी और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।