ग्रामीण बेरोजगारों को दिया जाएगा नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज बनसोड़ के निर्देश पर जिले के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सतत प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में ग्रामीण बीपीएल परिवार के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 30 दिवसीय कम्प्यूटर एकांउटिंग एवं दोपहिया वाहन मरम्मत का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग 5 जनवरी को जांजगीर के जिला हास्पिटल के आगे जर्वे रोड स्थित एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में होगी। आवेदन के साथ इच्छुक आवेदकों को पासपोर्ट साइज की तीन फोटो एक टिकिट साइज की फोटो और पहचान पत्र लाना होगा। जिले के बीपीएल परिवार के सदस्य ही प्रशिक्षण के लिए पात्र होंगे। प्रशिक्षण के दौरान चयनित अभ्यर्थियों के लिए आवास और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षण हेतु आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला हास्पिटल के आगे जर्वे रोड स्थित एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में संपर्क किया जा सकता है।