नक्सलियों को रोकने बस्तर के बोदली में पुलिस कैम्प
जगदलपुर। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस रणनीति बदल कर जगह के हिसाब से कार्रवाई को अंजाम देने जा रहा है। छोटी बड़ी हमलो के बाद माड़ का सहारा लेते हुए आसानी से भाग जाते है। ऐसे में अब नक्सलियों को रोकने और उन पर निशाना बनाये रखने के लिए बस्तर पुलिस और नारायणपुर पुलिस के द्वारा इस दोनों के बीच मे पड़ने वाले मार्ग बोदली में जल्द ही एक कैम्प खोला जा रहा है। जिससे अब नक्सली पुलिस की नजरों से नही बच पाएंगे।
बोदली कैप के बारे में उप पुलिस अधीक्षक बीएस मंडावी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा ओडिसा सीमा से आने के बाद ये बड़े नक्सली बॉर्डर के किनारे होते हुए जीरम घाटी, बुरगुम, नेतानार के साथ ही अन्य जगहों को पार करने के बाद वे लोग माड़ एरिया में प्रवेश करते है। पूरा इलाका जंगलों से भरा हुआ है, इसलिए नक्सली आराम से इसका फायदा उठाते हुए निकल जाते है। यह इलाका बस्तर और ओडिसा के सीमा को जोड़ता है, बस्तर के नक्सली जब ओडिसा में हमला करते है तो वे इसी मार्ग से बस्तर में आ जाते है.पुलिस द्वारा अब नक्सलियों के मुख्य मार्ग को रोकने के लिए टारगेट बनाया है। नक्सली माड़ एरिया में जाने के लिये बस्तर और नारायणपुर के बीच इंद्रावती नदी को पार करने के बाद ही माड़ में प्रवेश करती है। ऐसे में नारायणपुर की ओर बस्तर के बीच 10 किमी में बसे बोदली में जल्द ही कैम्प खुल जाने से नक्सलियों में भी दहशत रहेगी। साथ ही इन जंगलों में भी टीम नक्सलियों पर कड़ी नजर रख सकेगी।