चुनाव निपटा कर लौटे जवानों का कराया गया मनोरंजन
रायपुर। पुलिस महानिदेशक के निर्देश के बाद नक्सल क्षेत्र से चुनाव ड्यूटी में रायपुर पहुंचे पुलिस जवानों को बुधवार को राजधानी का एमएम फनसिटी और अम्बुजा मॉल में घुमाया गया।नक्सल क्षेत्र के जिला बीजापुर और नारायणपुर से चुनाव ड्यूटी में रायपुर पहुंचे सहायक आरक्षकों ने शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न करवाया। इसके बाद पुलिस महानिदेशक के निर्देश के बाद 230 सहायक आरक्षकों को शहरी मनोरंजन का लुत्फ उठाने के लिए एमएम फनसिटी और अम्बुजा मॉल में घुमाया गया। इस दौरान जवान काफी उत्साह में नजर आए।