दिनदहाड़े सूने मकान में ताला तोड़ घुसे चोर
रायपुर। दिन दहाड़े चोरों ने छत्तीसगढ़ नगर स्थित सूने मकान को अपना निशाना बनाय घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने हजारों रुपये के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिया। घटना की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
रीना मंडल (27) अपने पति व देवर के साथ छत्तीसगढ़ नगर में किराए से रहती है। उसका पति कपड़ा व्यापारी है। बताया जाता है कि दोपहर रीना मंडल के पति व देवर अपने काम पर चले गए। रीना भी दोपहर करीब 12 बजे घर में ताला लगाकर खरीददारी करने बाजार गई वापस लौटने पर देखा की घर का ताला टूटा हुआ है और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर वहां से नदारद हैं । चोरी गए जेवर की कीमत करीब 85 हजार के आसपास बताई जा रही है। महिला की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।