शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न

शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न

जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण में आज मंगलवार 23 अपै्रल को जांजगीर-चांपा जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। जिले के सभी 1407 मतदान केन्द्रों में मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुई। मतदान में बुजूर्ग मतदाताओं के साथ नये मतदाताओं ने बुलंद हौसलों के साथ घर से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कतारबद्ध होकर उत्साहपूर्ण वातावरण में अपने मताधिकार का उपयोग किया।

कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती किरण बनसोड़ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने अपनी धर्मपत्नी डॉ. रूपा ठाकुर के साथ जिला मुख्यालय स्थित डाईट मतदान केन्द्र क्रमांक 99 में लाईन में लगकर प्रात: 7 बजे मतदान किया। कलेक्टर श्री बनसोड़ ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि वोट देना अधिकार व जिम्मेदारी दोनों है। उन्होंने जिले के समस्त मतदाताओं को मतदान करने और अपने घर के लोगों जो 18 वर्ष के उपर के है और मतदाता सूची में शामिल हैं ऐसे मतदाताओं को भी साथ ले जाकर वोट डालने हेतु प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा है कि आपका वोट आपकी आवाज है। उन्होंने समस्त मतदाताओं को बिना किसी भय और संकोच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ ने लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी। जिसका मतदाताओं ने मुक्त कण्ठ से सराहना की।

लोकसभा निर्वाचन में विकासखण्ड पामगढ़ के ग्राम लगरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 38 में 99 वर्षीय श्रीमती रोहिनी देवी और ग्राम पंचायत तुषमा के दृष्टिबाधित श्री लक्ष साहू ने मतदान कर सबको आश्चर्यचकित किया उनका यह मतदान सबके लिए प्रेरणादायक साबित हुआ। ऐसे ही सभी मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की। इसी तरह विकासखण्ड बलौदा के ग्राम जर्वे च के वयोवृद्ध श्री सीताराम ने अपने सहयोगी के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान किया। उनका मतदान करना लोकतंत्र में भागीदारी को दर्शा रहा था। इसी तरह ग्राम जर्वेे की ही युवाओं, महिलाओं और बुजूर्गो ने कतारबद्ध खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर मतदान किया। जो लोकतंत्र की मजबूती को सार्थकता प्रदान कर रहा था। इसी तारतम्य में जांजगीर के वार्ड नंबर 18 की नये मतदाता कुमारी यामिनी राठौर एवं वार्ड क्रमांक 3 की नये मतदाता कुमारी स्वाती दुबे ने लोकतंत्र में विश्वास जताते हुए अपना अमूल्य मत दिया। जिले के सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कांदानारा में स्थापित आदर्श (संगवारी मतदान केन्द्र) क्रमांक 146 में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं का टीका लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया और मतदाताओं ने क्रम से मतदान में हिस्सा लिया। इसी क्रम में तृतीय लिंग समुदाय ने भी पीछे नहीं रहा और उन्होंने देश के महापर्व में शामिल होकर नैला मतदान केन्द्र क्रमांक 77 में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.