कलेक्टर ने दी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर बधाई
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान होने पर आम जनता, मतदाता समस्त अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को अपनी बधाई दी। उन्होंने कहा है कि जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बेखौफ एवं निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसके लिए वे सभी बधाई के पात्र है। इसके साथ ही उन्होंने स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान के लिए प्रेरित करने में आगे आने वाले समाजसेवी संस्थाओं जनप्रतिनिधियों, स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों और आम जनता के प्रति भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने आदर्श एवं संगवारी मतदान केन्द्रों में तैनात महिला मतदान दलों और दिव्यांग मतदान दलों का भी सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।