छोटा आदमी पर भूपेश फिर घेरा रमन को
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छोटा आदमी पर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को घेरा है. इस बार रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया को लेकर की गई टिप्पणी का हवाला दिया है.मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए रमन सिंह को टैग करते हुए ट्वीट किया है. कि आपने मुझे जो छोटा आदमी का अलंकार दिया है. उसे मैंने विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया है. लेकिन आदिवासी समाज के सम्मानित चेहरे लालजीत राठिया के लिए कृपया ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें. आदिवासी समाज को अपमानित करना बंद कर दें.