सरकार को किसान संघ की चेतावनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से किसान आंदोलन की तैयारी शुरू होने लगी है. अबकी बार आंदोलन समर्थन मूल्य में चना खरीदी की मांग को लेकर होगा. आंदोलन के पूर्व यह चेतावनी किसान संघ ने सरकार को दी है. किसान संघ ने राजधानी में पत्रकारवार्ता लेकर कर कहा कि सरकार 47 सौ रुपये समर्थन मूल्य में चना खरीदी के वादा को पूरा करे. सरकार को वादा याद दिलाने 25 अप्रेल को सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद 10 दिनों तक सरकार के निर्णय का इंतजार किसान संघ करेगा. अगर 4 मई तक सरकार ने वादा पूरा नहीं किया तो 5 मई को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.