प्रेक्षक रेड्डी ने की प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे की जांच

प्रेक्षक रेड्डी ने की प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे की जांच

कोरबा। कोरबा लोकसभा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री वामसी कृष्णा रेड्डी ने 21 अप्रैल को सभी 13 प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखे की तीसरी जांच की। लोकसभा निर्वाचन चुनावी प्रचार-प्रसार के साथ-साथ अन्य दूसरे कामों के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने अब तक 16 लाख 64 हजार 055 रूपये तथा भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने चुनाव प्रचार के लिए गए दस लाख 83 हजार 300 रूपये का हिसाब प्रेक्षक को दिया ।

अम्बेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के श्री चंद्रभूषण कंवर ने 60 हजार 334, भारतीय पंचायत पार्टी के श्री राजकुमार यादव ने एक लाख 21 हजार 012 रुपए और राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के श्री सुमन लाल खांडे ने 44 हजार 680 रुपए का हिसाब दिया।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए 70 लाख रूपये व्यय सीमा निर्धारित की गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर व्यय प्रेक्षक वामसी कृष्णा रेड्डी द्वारा मतदान के पूर्व तीन बार प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच की गई है। प्रत्याशियों को खर्चे का अंतिम ब्यौरा मतगणना के तीस दिन के भीतर देना होगा। व्यय प्रेक्षक वामसी कृष्णा रेड्डी के साथ निर्वाचन लेखा टीम द्वारा प्रत्याशियों की व्यय पंजीयों की जांच की गई। अब तक बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी परमीत सिंह ने पांच लाख 28 हजार 670 रूपये,गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी तुलेश्वर मरकाम ने 12 हजार 665, भारत भूमि पार्टी के राजेश कुमार पाण्डेय ने 33 हजार 200 रूपये, भारतीय टायबल पार्टी के लिलंबर सिंह ने 52 हजार 700 रूपये खर्च करने का ब्यौरा प्रस्तुत किया है। निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार साहू ने 64 हजार 900 रूपये, प्रमोद कुमार शर्मा ने 69 हजार 060, रामदयाल टोप्पो ने 17 हजार 436 और लखन लाल देवांगन ने अभी तक 26 हजार 435 रूपये का चुनावी खर्च का लेखा-जोखा व्यय प्रेक्षक को दिया।

00 ज्योत्सना महंत ने साढ़े 16 लाख, ज्योतिनंद दुबे ने साढ़े दस लाख का दिया हिसाब

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.