संत कुमार नेताम अब कांग्रेस के साथ
बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में मोर्चा खोलने वाले भाजपा नेता संत कुमार नेताम पार्टी से नाराज चल रहे हैं और भाजपा छोड़ कांग्रेस से हाथ मिलाने का फैसला कर लिया है। चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए कुछ न कुछ तो फायदेमंद साबित होगा। संभवत: राहुल गांधी की सभा में वे कांग्रेस प्रवेश कर लें।नेताम ने जोगी की जाति को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी । उन्हीं की याचिका के बाद पूर्ववर्ती रमन सरकार ने हाई पावर कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में जोगी की जाति प्रमाण पत्र को फर्जी पाया था। हालांकि जोगी को बाद में उच्च न्यायालय से इस प्रकरण में बड़ी राहत मिल गई थी.